लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत-प्रतिशत मतदान जरुरी : लल्लू सिंह

WhatsApp Channel Join Now

अयोध्या, 4 फ़रवरी (हि.स.)। पूर्व सांसद लल्लू सिंह पार्टी कार्यालय सिविल लाइन से मिल्कीपुर उपचुनाव में शत प्रतिशत मतदान जागरूकता के लिए पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ता से लगातार वार्ता कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों का पूर्ण अनुपालन के साथ पहले मतदान फिर जलपान की मुहिम के तहत भाजपा शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों के प्रेरित कर रही है।

उन्होंने बताया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत-प्रतिशत मतदान होना जरुरी है। शत-प्रतिशत मतदान के लिए पन्ना प्रमुख सभी मतदाताओं से निवेदन कर रहे हैं। भाजपा के पन्ना प्रमुख इसके लिए घर-घर जाकर मतदाताओं से सम्पर्क कर चुके है। मतदान के दिन बूथ कमेटी के लोग पुन सभी मतदाताओं से मिलकर वोटिंग की अपील करेंगे। इसके लिए बूथ के कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया जा रहा है।

पार्टी पदाधिकारियों की टीम पूरे चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए मानीटरिंग करेगी। टीम मंडल पदाधिकारियों, शक्ति केन्द्र व बूथ समिति, पन्ना प्रमुखों व पोलिंग एजेंटों के सम्पर्क में रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

Share this story