आचार संहिता लगते ही सक्रिय हुआ प्रशासन, हटाए गए नेताओं के बैनर पोस्टर
अयोध्या, 07 जनवरी (हि.स.)। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लगते ही प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया। मंगलवार को उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र के बाजारों, गांव, रोड के किनारे पर लगे राजनीतिक पार्टियों के बैनर व पोस्ट उतारे जाने लगे।
तहसीलदार मिल्कीपुर प्रदीप कुमार सिंह ने इनायत नगर, कुमारगंज, खण्डासा, हैरिंग्टनगंज, मिल्कीपुर नेताओं द्वारा लगाए गए होर्डिंग उतरवाए। नगर पंचायत कुमारगंज में अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला ने कर्मचारियों के साथ थाना कुमारगंज पुलिस ने थाना प्रभारी अमरजीत सिंह, खण्डासा थानाध्यक्ष संदीप सिंह, इनायत नगर थानाध्यक्ष देवेंद्र पाण्डेय ने अपने पुलिसकर्मियों के साथ पोस्टर उतरवाते दिखाई दिये। अमानीगंज ब्लाक की एडीओ पंचायत सिद्धार्थ नाथ पांडेय ने सफाई कर्मियों के साथ गांव में घूम-घूम कर बैनर उतरवाया। पूरे क्षेत्र में आचार संहिता का पालन कराने के लिए प्रशासन जुटा हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।