अयोध्या : मसौधा चीनी मिल के टर्बाइन में ब्लास्ट होने से इंजीनियर की मौत, मचा हड़कंप

अयोध्या : मसौधा चीनी मिल के टर्बाइन में ब्लास्ट होने से इंजीनियर की मौत, मचा हड़कंप
WhatsApp Channel Join Now
अयोध्या : मसौधा चीनी मिल के टर्बाइन में ब्लास्ट होने से इंजीनियर की मौत, मचा हड़कंप




अयोध्या। मसौधा के के.एम. शुगर मिल में सोमवार को टर्बाइन में ब्लास्ट होने से इंजीनियर की मौत हो गई।हादसे को लेकर मिल प्रशासन में हड़कंप मच गया। तत्काल मिल के सारे कार्य बंद कर दिए हैं। जिसके बाद फ़ैली अफरातफरी के बाद टर्बाइन फटने से भड़की आग पर किसी तरह काबू पाया गया। पूराकलंदर थाना प्रभारी रतन कुमार शर्मा ने बताया कि बताया यह घटना सोमवार दोपहर करीब 3 बजे यह घटना हुई। वाराणसी के ग्राम रामपुर थाना रोहनिया निवासी मृतक इलेक्ट्रिक इंजीनियर विपिन कुमार सिंह पुत्र विनोद कुमार सिंह की मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही फायर टेंडर की मदद से कम्प्यूटर कक्ष में लगी आग पर काबू पाया गया। परिवारीजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मिल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा तब हुआ जब इलेक्ट्रिकल इंजीनियर विपिन सिंह सोमवार दोपहर टर्बाइन के कंप्यूटर कक्ष में आई खराबी को ठीक कर रहे थे। तभी अचानक टर्बाइन तेज धमाके के साथ फट गई। जिसकी चपेट में इंजीनियर आ गए। गंभीर रूप से झुलसे इंजीनियर को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।हादसे के संबंध में अभी तक मिल प्रबंधन की ओर से कोई भी बोलने के लिए नहीं तैयार है।

हिन्दुस्थान समाचार /पवन पाण्डेय

/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story