अब खजुरहट में भी रुकेगी मनवर संगम एक्सप्रेस, सांसद ने दिखाई हरी झंडी

अब खजुरहट में भी रुकेगी मनवर संगम एक्सप्रेस, सांसद ने दिखाई हरी झंडी
WhatsApp Channel Join Now
अब खजुरहट में भी रुकेगी मनवर संगम एक्सप्रेस, सांसद ने दिखाई हरी झंडी






अयोध्या, 09 मार्च (हि.स.)। अब मनवर संगम एक्सप्रेस अयोध्या परिक्षेत्र के खजुराहट रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी। सांसद लल्लू सिंह ने शनिवार को स्टेशन पहुंचकर गाड़ी संख्या 14232 बस्ती-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस के ठहराव को हरी झंडी दिखाई।

सोमवार से यह ट्रेन दोनों दिशाओं में खजुराहट रेलवे स्टेशन पर ठहराव लेते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएगी। सांसद लल्लू सिंह ने क्षेत्र की स्थानीय जनता की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए बहुत ही खुशी का पल है कि अब हमारे क्षेत्रवासियों को इस ट्रेन से प्रयागराज संगम से होकर बस्ती तक आने-जाने के लिए किसी अन्य स्टेशन पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने जनमानस से यह अपील भी की कि इस ट्रेन की सुविधाओं का भरपूर लाभ उठायें।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story