अयोध्या : मणिराम दास काे मिली अयोध्या माधव मंदिर की महंती

अयोध्या : मणिराम दास काे मिली अयोध्या माधव मंदिर की महंती
WhatsApp Channel Join Now
अयोध्या : मणिराम दास काे मिली अयोध्या माधव मंदिर की महंती




अयोध्या, 24 नवम्बर (हि.स.)। श्रीधाम अयोध्या के रामकाेट स्थित अयाेध्या माधव मंदिर की महंती मणिराम दास काे साैंपी गई। शुक्रवार को मंदिर प्रांगण में महंताई समाराेह का आयोजन किया गया। समाराेह में रामनगरी के संत-महंतों ने साधुशाही परंपरानुसार मणिराम दास काे तिलक, कंठी, चादर देकर महंती की मान्यता प्रदान किया।

उल्लेखनीय है कि मंदिर के महंत रहे अयोध्या दास महाराज का विगत दिनों साकेतवास हाे गया था। उसके बाद मठ के महंत की गद्दी खाली चल रही थी। साकेतवासी महंत के तेरहवीं भंडारे पर संत-महंताें ने सर्वसम्मति से उनके शिष्य मणिराम दास काे महंत पद पर नियुक्त किया। इसके अलावा विनय दास काे आश्रम का अधिकारी व ओंकार दास काे वरिष्ठ पुजारी बनाया गया।

नवनियुक्त महंत मणिराम दास ने कहा कि संत-महंताें ने उन्हें मंदिर का महंत बनाया है। उस पर वह खरा उतरेंगे। महंत पद की गरिमा हमेशा अक्षुण्ण बनाए रखेंगे। उस पर कभी आंच नहीं आने देंगे। सदैव पद की प्रतिष्ठा व गरिमा बनाकर चलेंगे। उन्होंने कहा कि वह गुरूदेव के बतलाए हुए मार्ग एवं पदचिंह्नों पर चलकर मठ का सर्वांगीण विकास करेंगे। आश्रम में गाै,संत,विद्यार्थी,अतिथि सेवा सुचार रूप से चलती रहेगी।

महंताई समाराेह में रंगमहल पीठाधीश्वर महंत रामशरण दास, महाविरक्त आश्रम के महंत माधवदास रामायणी, बावन मंदिर के महंत वैदेहीवल्लभ शरण, दिगंबर अखाड़ा के महासचिव महंत परमहंस वैष्णव दास, केशरी टीला के अधिकारी रामप्रिया शरण, जगन्नाथ मंदिर के महंत राघव दास, रसिक पीठाधीश्वर महंत जन्मेजय शरण, बड़ाभक्तमाल के महंत स्वामी अवधेश कुमार दास, महंत रामशरण दास रामायणी, साकेत भवन महंत प्रियाप्रीतम शरण, समथर मंदिर महंत रामरसिक शरण, बड़ाफाटक मंदिर के महंत संदीप दास, भरत महल महंत कल्याण दास, महंत रमैया बाबा, महंत रामलखन शरण, महंत रामनारायण दास, महंत रामप्रकाश दास, महंत रामेश्वर दास, संतदास आदि संत-महंत, भक्तगण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/पवन पाण्डेय/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story