रामपथ के तीनों फेज का काम दिसंबर तक करें पूरा : मंडलायुक्त

रामपथ के तीनों फेज का काम दिसंबर तक करें पूरा : मंडलायुक्त
WhatsApp Channel Join Now
रामपथ के तीनों फेज का काम दिसंबर तक करें पूरा : मंडलायुक्त




अयोध्या,16 नवंबर (हि. स.)। अयोध्या में निर्माणाधीन पथों- जन्मभूमि पथ, रामपथ, भक्ति पथ, धर्म पथ, चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के प्रगति की समीक्षा बैठक मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में गुरुवार को आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी नितीश कुमार, नगर आयुक्त विशाल सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

मण्डलायुक्त दयाल ने कहा कि निर्माणाधीन राम पथ के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तीनों फेज के सम्पूर्ण कार्य को दिसंबर अन्त तक कैसे पूरा करेंगे, इसकी क्या कार्ययोजना होगी, इसका विवरण लोक निर्माण विभाग के अधिकारी प्रस्तुत करें तथा रामपथ सहित अन्य पथों जिन्हें प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया जा चुका है, उन पर पुनः अतिक्रमण न होने पाये इसकी भी कार्ययोजना का विवरण प्रस्तुत करें।

उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन राम पथ के समस्त कार्यो को दिसंबर अन्त तक पूरा किया जाना है इसके लिए सभी सम्बधित विभाग के अधिकारी युद्धस्तर पर कार्य करें तथा इसकी गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाय। राम पथ की मीडियन की डिवाइडर के जो बहुत बेतरतीव ढंग से जोड़े जा रहे है को तत्काल अच्छी कार्य कुशलता के साथ बेहतर संरेखण से जुड़वायें।उन्होंने कहा कि जहां पर अण्डरग्राउण्ड विद्युत केबिल पड़ चुकी है उन खम्भों को तत्काल हटवायें तथा समस्त पथों पर लगाई जा रही स्ट्रीट लाइटों की गुणवत्ता विशिष्टियों के अनुरूप ही हो।

मंडलायुक्त ने पथ के किनारे एकरूपकता, आकर्षकता के उद्देश्य से पथ को 12 चैनेजो में विभाजित कर कराए जा रहे फसाड डिजाइनिंग के कार्यो का प्रत्येक चैनेजवार सम्बन्धित ठेकेदारो से प्रगति जानी तथा कहा कि इस कार्य को नवम्बर अन्त तक पूरा किया जाना है इसलिए सभी सम्बंधित कार्य को तीव्र गति से पूरी गुणवत्ता के साथ करवायें। इसके अतिरिक्त अन्य विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं यथा भक्ति पथ,धर्मपथ आदि के प्रगति की भी समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार /पवन

/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story