अयोध्या : मंडल कारागार से पांच कैदियों की हुईं रिहाई

WhatsApp Channel Join Now
अयोध्या : मंडल कारागार से पांच कैदियों की हुईं रिहाई


अयोध्या, 15 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मंडल कारागार में एक विशेष आयोजन गुरुवार को किया गया। जिसमें अर्थदंड न जमा करने के कारण जेल में बंद पांच कैदियों को रिहा किया गया।

इन कैदियों की रिहाई जीडी फाउंडेशन के अध्यक्ष रतन सिंह की पहल पर सम्भव हो सका है। रिहाई की प्रक्रिया में सहयोगी सतनाम सिंह और समाजसेवी सौरभ कनोजिया भी महत्वपूर्ण भूमिका में रहे। यह पहल समाज में मानवीयता और सहानुभूति का संदेश फैलाने के उद्देश्य से की गई थी। जेल प्रशासन ने इस कार्य की सराहना की और इसे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक सकारात्मक कदम बताया।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story