मुस्लिम लड़कियों को हलाला से बचने का राजूदास ने दिया सुझाव तो मचा बवाल
लखनऊ, 19 नवम्बर (हि.स.)। अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास का विवादित बयानों से पुराना नाता है। अपने बयानों को लेकर वह चर्चा में बने रहते हैं। कभी सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को थप्पड़ मारने और उनके विवादित बयानों के खिलाफ उग्र प्रतिक्रिया को लेकर अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास चर्चा में बने थे। अब उन्होंने मुस्लिम लड़कियों को हलाला और तीन तलाक से बचने का उपाय बताकर फिर एकबार विवाद खड़ा कर दिया है।
महज दो दिन पहले ही उन्होंने टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के तलाक को लेकर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया था। यहां तक कि सानिया की संतान के भारतीय नागरिकता को लेकर विरोध करने की बात भी कही थी। महंत राजूदास ने यह भी कहा कि भारत कोई यतीम खाना नहीं है। तो अब महंत ने मुस्लिम लड़कियों को लेकर तीन तलाक और हलाला से बचने का उपाय बताकर नया विवाद खड़ा कर दिया है।
महंत राजू दास ने मुस्लिम लड़कियों से कहा है कि वे हिंदू युवाओं को अपना जीवन साथी चुनें। हिंदू लडक़े कभी भी बेवफाई नहीं करते। हिंदू धर्म में नारी को देवी का दर्जा दिया गया है। यदि आपको तीन तलाक और हलाला से बचना है और इंसान की तरह इज्जत से जिंदगी गुजारनी है तो हिंदू युवकों से विवाह करिए। महंत के इस बयान के बाद चर्चा का माहौल गर्म हो गया है।
उल्लेखनीय है कि महज दो दिन पहले ही महंत राजूदास ने सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी करते हुए भारतीय खिलाड़ी और पाकिस्तान में विवाहित सानिया मिर्जा के तलाक को लेकर सवाल किया था। उन्होंने पूछा था कि सानिया अब किससे हलाला कराएंगी। उन्होंने यह भी कहा था कि सानिया के बेटे या बेटी की भारतीय नागरिकता का जमकर विरोध किया जाएगा। भारत कोई यतीम खाना नहीं है।
महंत राजूदास अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत हैं। अपने फायर ब्रांड बयानों से हमेशा चर्चा में रहते हैं। महंत उस समय समाचार की सुर्खियों में छा गए थे जब उन्होंने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को थप्पड़ मार दिया था। सपा नेता ने श्रीराम चरित मानस के बारे में अभद्र टिप्पणी की थी।
हिन्दुस्थान समाचार/ मार्कण्डेय पाण्डेय/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।