अयोध्या : 4 जून पर टिकीं सबकी निगाहें, प्रशासनिक तैयारियां पूरी

अयोध्या : 4 जून पर टिकीं सबकी निगाहें, प्रशासनिक तैयारियां पूरी
WhatsApp Channel Join Now
अयोध्या : 4 जून पर टिकीं सबकी निगाहें, प्रशासनिक तैयारियां पूरी




अयोध्या, 3 जून (हि. स.)। आखिर चुनाव परिणाम को लेकर लोगों के इंतजार की घड़ियां समाप्त होने जा रही हैं। अयोध्या में मंगलवार को फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र की मतगणना प्रारम्भ होने वाली है। मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। मतगणना राजकीय इंटर कॉलेज में प्रात: आठ बजे से शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलट की मतगणना होगी। इसके पहले कर्मियों को उनकी टेबल बताई जाएगी। मतगणना के लिए विधानसभा वार 14-14 टेबल लगाई गई है।

मतगणना सीसीटीवी की निगरानी में होगी। इसमें खलल डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी नीतीश कुमार व आईजी रेंज प्रवीण कुमार ने मतगणना स्थल का सोमवार को फाइनल निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। मतगणना से फैजाबाद लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ये पहला चुनाव होगा जब अयोध्या की जनता अपना सांसद चुन लिया है, अब बस मगगणना के उपरांत विजयी उम्मीदवार की घोषणा होनी है।

इसमें मुख्य रूप से भाजपा के लल्लू सिंह व इंडी गठबंधन के सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद आमने-सामने हैं। अयोध्या विधानसभा की 29 राउंड, बीकापुर व मिल्कीपुर में 30-30 राउंड, रुदौली में 27 राउंड व गोसाईगंज में 32 राउंड मतगणना होगी। लोकसभा क्षेत्र में 11 लाख 39 हजार 822 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

अब परिणाम आने पर देखना है कि अयोध्या मे तीसरी बार फिर से कमल खिलेगा या फिर साइकिल सदन तक पहुंचती है। मतगणना स्थल जीआईसी मैदान की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। जीआईसी मैदान के अन्दर व बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार /पवन पाण्डेय/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story