प्राण प्रतिष्ठा : श्री काशी विश्वनाथ धाम में होगा दीपोत्सव

प्राण प्रतिष्ठा : श्री काशी विश्वनाथ धाम में होगा दीपोत्सव
WhatsApp Channel Join Now
प्राण प्रतिष्ठा : श्री काशी विश्वनाथ धाम में होगा दीपोत्सव


वाराणसी,19 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में भी विविध आयोजन किए जाएंगे। प्राण प्रतिष्ठा के दिन को भव्य मनाने के लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं।

मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कार्यक्रम की शुरुआत सुबह वेद पारायण से होगा। इसमें 51 ब्राह्मण कार्यक्रम को संपादित करेंगे। साथ ही मंदिर चौक में राम दरबार की भव्य झांकी सजाई जाएगी। वेद पारायण के पश्चात सुंदरकांड का संगीतमय पाठ श्री काशी विश्वनाथ धाम में होगा। प्रसाद वितरण के साथ ही डमरू और शंख वादन किया जाएगा। अयोध्या में हो रहे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का सजीव प्रसारण भी एलईडी टीवी के माध्यम से किया जाएगा। शाम के समय सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है। उसमें कथक नृत्य संगीत आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर शाम के समय पूरे धाम परिसर में दीपोत्सव का आयोजन होगा। दीपोत्सव में 25000 दिए पूरे धाम परिसर में जलाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story