अयोध्या : दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 26 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल देकर किया सम्मानित
अयोध्या,30 नवम्बर (हि. स.)। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय का 25 वां दीक्षांत समारोह बृहस्पतिवार को मनाया गया। कुलाधिपति एवं प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व कुलपति डॉ बृजेंद्र सिंह के हाथों स्वर्ण पदक प्रकार छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। दीक्षांत समारोह में कुल 26 स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। जिसमें 7 कुलाधिपति स्वर्ण पदक , 11कुलपति स्वर्ण पदक व 8 विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक छात्र-छात्राओं को दिए गए। जिसमें स्वर्ण पदक पाने में 50% छात्र रहे, तो वही 50% छात्राएं भी रही।
कृषि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न महाविद्यालयों एवं मुख्य परिसर को मिलाकर स्नातक, परास्नातक एवं पीएचडी के कुल 597 छात्र-छात्राओं को उपाधि दी गई। जिसमें स्नातक के कुल 343, परास्नातक के 209 तथा पीएचडी के कुल 45 छात्र छात्राओं को उपाधियां दी गई। उपाधि पाने वाले छात्र का 79.19% है, वहीं छात्राओं का 20.81 प्रतिशत है।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलाधिपति ने कहा कि सभी छात्रों के हाथ में जो डिग्री है वह किसानों की उम्मीद है। हमारे देश का युवा सबसे तेज चल सकता है।आज टेक्नोलॉजी से रोजगार के नए-नए अवसर उत्पन्न हो रहे हैं कृषि में भी टेक्नोलॉजी एवं आधुनिक तरीकों को बढ़ावा देना चाहिए सरकार ने यूरिया को नीम कोटेक करके किसानों को लाभ पहुंचाया है। तथा किसानों की उपज भी बढ़ी है एवं मिलावट से भी छुटकारा मिला है जो सबसे ज्यादा दूध बनाने में उपयोग होता था।
मुख्य अतिथि पूर्व सचिव कृषि सहकारिता एवं कृषि कल्याण भारत सरकार डॉ एसके पटनायक ने कहा कि वर्ष 2030 तक हमें बढ़ती जनसंख्या की मांगों को पूरा करने के लिए 70% अधिक भोजन की आवश्यकता होगी। जब हमसे तब हमारी जनसंख्या वृद्धि दर 2.6% थी जो घटकर अब लगभग 0.8% हो जाने के बावजूद, हम अभी हर साल अपनी जनसंख्या में एक ऑस्ट्रेलिया जोड़ते हैं। इंटरनेशनल गरीबी जो लगभग 30 प्रतिशत है और गंभीर को पोषण जैसी परिस्थितियों का भी सामना करना है। प्रदेश में कुल मिलाकर लगभग 19.98 करोड़ लोग रहते हैं, जो देश की कुल जनसंख्या का लगभग 16.5% है। इसके 78% निवासी ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।