अशोक सिंहल को कारसेवकपुरम् में अर्पित की गयी पुष्पांजलि
अयोध्या,17 नवंबर(हि. स.)। विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के प्रेरणास्रोत स्वर्गीय अशोक सिंहल को शुक्रवार को कारसेवकपुरम् में उनकी आठवीं पुण्यतिथि पर स्मरण कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव एवं विहिप उपाध्यक्ष चम्पत राय ने पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत कहा कि स्वर्गीय अशोक जी का जीवन हम सबके लिए अनुकरणीय एवं प्रेरणादाई है। जीवन पर्यंत संगठन और राम जी के प्रति समर्पित रहने वाले स्वर्गीय अशोक जी हम सबको अपना आशीर्वाद दें ताकि हम अपने पवित्र लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के केंंद्रीय मंत्री अशोक तिवारी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज वर्मा,शरद शर्मा, शिवदास सिंह, रामप्रकाश फौजी, भूपेंद्र शर्मा, पवन तिवारी, विकास कछवाहा, रजनीश शर्मा आदि ने विहिप नेता को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
हिन्दुस्थान समाचार /पवन पाण्डेय/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।