जिलाधिकारी ने कार्य की धीमी प्रगति पर लगायी फटकार, दीपोत्सव से पूर्व निर्माण कार्य पूर्ण कराने दिये निर्देश
अयोध्या, 30 अगस्त (हि.स.)। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने शुक्रवार को सरयू नदी के तट पर चलित परियोजनाओं का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सरयू नदी के गोण्डा पुल से लेकर लक्ष्मण किला तक एवं दर्शक दीर्घा परियोजना का निरीक्षण किया गया। कार्य की धीमी प्रगति को लेकर रोष व्यक्त किया गया तथा उनके द्वारा समस्त कार्यों को दीपोत्सव से पूर्व गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कार्य को कराने के कड़े निर्देश दिए। साथ ही साथ उपरोक्त कार्य की समय सारणी बनाकर प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी ने राम की पैड़ी पर बने हुये चित्र कालाओं के कार्य को 15 दिवस के अन्दर पूर्ण कराने के निर्देश दिये तथा सरयू आरती पर चल रहे सेड के निर्माण में भी तेजी लाने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया। जिलाधिकारी द्वारा सरयू आरती स्थल पर सीढ़ियों पर सिलप डालकर लगाये जा रहे पत्थर को एक बराबर लगाने के निर्देश दिये, जिससे श्रद्वालुओं को चलने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
निरीक्षण के समय उपजिलाधिकारी अयोध्या, अपर जिलाधिकारी अयोध्या, यू0पी0प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि0., निर्माण इकाई-11, अयोध्या के सहायक परियोजना प्रबन्धक व अवर अभियन्ता एवं सम्बन्धित फर्म के इंजीनियर उपस्थित रहे। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने हलकारा का पुरवा के पास एस0टी0पी0 पंचकोसी परिक्रमा का भी निरीक्षण किया तथा कार्य की धीमी प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान एडीएम सिटी, ए0आर0एम0 और कार्यदायी संस्था के अधिकारी गण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।