अयोध्या: डिजिटल इंडिया मुहिम के साथ जुड़ा जिला अस्पताल

WhatsApp Channel Join Now
अयोध्या: डिजिटल इंडिया मुहिम के साथ जुड़ा जिला अस्पताल


- क्यू आर कोड से डिजिटल पेमेंट लेने वाला जिले का पहला अस्पताल बनेगा जिला चिकित्सालय

- अब रोगी व तीमारदारों को डिजिटल पेमेंट में होगी आसानी, शुरुआत में दो क्यू आर कोड लगेंगे

अयोध्या, 27 अप्रैल (हि.स.)। योगी सरकार की डिजिटल इंडिया मुहिम अब स्वास्थ्य सेवाओं में भी रंग ला रही है। इस कड़ी में जिला अस्पताल ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है, जो इसे जिले का पहला ऐसा अस्पताल बनाएगा, जहां क्यूआर कोड के जरिए डिजिटल पेमेंट स्वीकार किया जाएगा। इस पहल से मरीजों और उनके तीमारदारों को नकद भुगतान की झंझट से मुक्ति मिलेगी और पेमेंट प्रक्रिया आसान व पारदर्शी होगी। जिला अस्पताल प्रशासन ने इस सुविधा को लागू करने के लिए शुरुआती चरण में दो क्यूआर कोड स्थापित करने का निर्णय लिया है। ये क्यूआर कोड अस्पताल के मुख्य भुगतान काउंटरों पर लगाए जाएंगे। इसके अलावा, पर्चा काउंटर पर भी क्यूआर कोड लगाने की योजना है, ताकि मरीजों को पंजीकरण और अन्य छोटे भुगतानों के लिए डिजिटल विकल्प मिल सके।

कुछ जगहों पर निर्धारित है शुल्क

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. एके सिन्हा ने बताया कि ईसीजी, प्लास्टर, आपरेशन व ब्लड बैंक की सेवा के लिए न्यूनतम शुल्क निर्धारित हैं। अब ऑनलाइन पैसे लेने की व्यवस्था की है। इसके लिए बैंक को पत्र लिख क्यू आर कोड जारी करने को कहा गया है। आने वाले दिनों में पर्चा काउंटर पर भी क्यू आर कोड लगवाया जाएगा।

कम्प्यूटर से निकलेगी रसीद

इस सुविधा के लिए अस्पताल में ऑनलाइन पेमेंट की रसीद जारी करने के लिए कंप्यूटर भी स्थापित किए जाएंगे। इस पहल का उद्देश्य न केवल समय की बचत करना है, बल्कि भुगतान प्रक्रिया को सुरक्षित और तकनीकी रूप से उन्नत बनाना भी है। डिजिटल पेमेंट की सुविधा से मरीजों को लंबी कतारों से राहत मिलेगी और नकद लेनदेन में होने वाली असुविधाओं से बचा जा सकेगा। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि यह कदम योगी सरकार की उस मुहिम का हिस्सा है, जो सरकारी कार्यालयों और सेवाओं को डिजिटल तकनीक से जोड़कर जनता के लिए सुगम बनाने पर केंद्रित है। जिला अस्पताल के इस कदम की स्थानीय लोगों ने सराहना की है। मरीजों का कहना है कि डिजिटल पेमेंट की सुविधा से उनकी मुश्किलें कम होंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

Share this story