इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद, बसपा प्रत्याशी सच्चिदानंद पांडेय ने नामांकन किया
अयोध्या, 30 अप्रैल (हि.स.)। इंडी गठबंधन के प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व विधायक अवधेश प्रसाद ने आज यहां अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बेहद सादगी के साथ इंडी गठबंधन के नेता कार्यकर्ताओं के साथ अवधेश प्रसाद, बसपा प्रत्याशी सच्चिदानंद पांडेय ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
इंडी गठबंधन के प्रत्याशी नामांकन के दौरान उनके साथ पार्टी के प्रमुख नेता भी शामिल थे। जिसमें मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद निर्मल खत्री, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन, सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रूश्दी मियां, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह, बीकापुर के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर सहित पार्टी के तमाम नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।बसपा प्रत्याशी सच्चिदानंद पांडेय के नामांकन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार /पवन पाण्डेय
/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।