फैंसी लाइट से जगमग होगी अयोध्या की गलियां
अयोध्या, 27 अक्टूबर (हि.स.)। योगी सरकार ने दीपोत्सव से पहले अयोध्यावासियों को बड़ा तोहफा दिया है। अयोध्या की गलियों व चौराहों को फैंसी लाइट से जगमगाने के लिए डेकोरेटिव पोल लगाने की योजना का शुक्रवार को सांसद लल्लू सिंह, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी व नगर आयुक्त विशाल सिंह ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम तुलसी उद्यान नया घाट पर आयोजित किया गया।
नगर आयुक्त विशाल सिंह ने डेकोरेटिव पोल व फैंसी लाइट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या में सभी बिजली के पोलों को हटाकर अंडरग्राउंड केबल की व्यवस्था कर दी गई है। अब ऐसे में यहां बिजली की व्यवस्था करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत फैंसी लाइट लगायी जा रही है।
अयोध्या के 12 वार्डों में 73 करोड़ की लागत से 3652 डेकोरेटिव पोल स्थापित किए जाएंगे। इसको लगाने के पीछे सरकार की मंशा यह है कि अयोध्या की पौराणिकता एक बार फिर निखर कर सामने आए। इस लाइट की विशेषता यह है कि इसमें वाई-फाई की भी सुविधा मौजूद रहेगी। दूसरी बात यह की इसे बिजली की खपत कम होगी। इसे कंट्रोल रूम से समय पर ऑन और ऑफ करने की भी सुविधा रहेगी। इन लाइटों को ऐसे स्थान पर लगाया जाएगा, जहां पर नगर निगम की मशीन जाकर लाइट में यदि कोई तकनीकी खराबी आती है तो उसको ठीक कर सके। यह चौड़ी गलियों और चौराहों में लगाया जाएगा। लाइट की खास बात यह है कि धनुष-बाण, डमरू, गंदा आकर का होगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि अयोध्या को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक सुंदर नगर के रूप में विकसित करना चाहते हैं। जहां अयोध्या की पौराणिकता झलकती रहे। इसके लिए यहां की गलियों और चौराहों को डेकोरेटिव पोल लगाकर फैंसी लाइटों से सजाया जाएगा। कहा कि अयोध्या किस प्रकार से सुंदरतम सिटी बने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरा कर रहे हैं। इसमें अयोध्या के सभी जनप्रतिनिधि निरंतर प्रयास में लगे हैं। अयोध्या नगर के सभी गली चौराहों को स्मार्ट बिजली से चमकाने के लिए लगाए जाने वाले सभी पोल और विद्युतीकरण का पूरा कार्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व ही पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए कंपनी के कर्मचारी एवं अधिकारी जी-जान से जुटे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार /पवन पाण्डेय/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।