अयोध्या : डीजी जेल पीवी रामा शास्त्री ने परखी व्यवस्थाएं

अयोध्या : डीजी जेल पीवी रामा शास्त्री ने परखी व्यवस्थाएं
WhatsApp Channel Join Now
अयोध्या : डीजी जेल पीवी रामा शास्त्री ने परखी व्यवस्थाएं


अयोध्या, 23 मई (हि. स.)। डीजी जेल पीवी रामा शास्त्री ने गुरुवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं देखीं। निरीक्षण में उन्हें सब कुछ संतोषजनक मिला। डीजी जेल पीवी रामा शास्त्री ने कहा कि पहली बार अयोध्या पहुंच कर जिला जेल का निरीक्षण किया गया है। यहां की व्यवस्था देखी गई है। जेल में मुख्यालय के जो निर्देश हैं उसका पालन हो रहा है हालांकि कुछ अतिरिक्त निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि जिला कारागार में अच्छे कार्य करने की गुंजाइश हैं, वो कार्य भी किए जाएंगे। उन्होंने यूपी में जेल की सुरक्षा के सवाल पर कहा कि उत्तर प्रदेश की जेल में सुरक्षा व्यवस्था पहले से और कड़ी की गई है, जेल मैनुअल और कानूनी प्रावधान का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। जेल में हिंसात्मक घटनाएं अब शून्य हो गई है। यूपी की जेलों में सुधार के सवाल पर पीवी रामा शास्त्री ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर में लगातार डेवलपमेंट हो रहा है, नए-नए जेल व बैरक बनाए जा रहे हैं और तकनीकी दृष्टि से भी प्रगति हो रही है।

हिन्दुस्थान समाचार /पवन पाण्डेय/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story