अयोध्या : भाजपा में सैकड़ों लोग हुए शामिल

अयोध्या : भाजपा में सैकड़ों लोग हुए शामिल
WhatsApp Channel Join Now
अयोध्या : भाजपा में सैकड़ों लोग हुए शामिल




अयोध्या, 07 मई (हि.स.)। बीकापुर विधान सभा की रैथुआ ग्राम पंचायत के प्रधान मो इश्तियाक सहित दर्जन भर लोग भाजपा में शामिल हुए। लोक सभा कैम्प कार्यालय सहादतगंज में सांसद लल्लू सिंह ने सभी को पार्टी का ध्वज देकर भाजपा में शामिल कराया। भाजपा में शामिल होने वालों में हबीउल रहमान, मो. साहिद, अब्दुल मुस्तली, मो. मुजम्मिल, मो. वारिस, मो. आफताब, मो. असगर, अब्दुल समद, मो. गुफरान सहित अन्य लोग शामिल हैं।

सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में जनधन खाता, उज्जवला गैस योजना, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री आवास, इज्जत घर, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना, मुत राशन जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से बिना भेदभाव सभी को इसका लाभ मिला है। पीएम मोदी के नेतृत्व में हुए विकास को देश के हर व्यक्ति ने किसी न किसी रूप में महसूस किया है। अयोध्या आज विश्व मानचित्र पर स्थापित हो रहा है।

रैथुआ प्रधान मो इश्तियाक ने कहा कि सरकार की विकास योजनाओं तथा जनकल्याण की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं। पार्टी की द्वारा जो जिम्मेदारी मिलेगी उसकी पूर्ण रूप से अनुपालन किया जाएगा।

इस दौरान सत्यप्रकाश दूबे मंडल उपाध्यक्ष, धर्मराज वर्मा मंडल महामंत्री नंदी ग्राम, बाबा राम सेवक दास सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार /पवन पाण्डेय

/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story