साकेत महाविद्यालय के छात्रसंघ महामंत्री भाजपा में शामिल

साकेत महाविद्यालय के छात्रसंघ महामंत्री भाजपा में शामिल
WhatsApp Channel Join Now
साकेत महाविद्यालय के छात्रसंघ महामंत्री भाजपा में शामिल




अयोध्या, 02 मई (हि.स.)। साकेत महाविद्यालय के छात्रसंघ महामंत्री शशांक पाण्डेय गुरुवार को बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। उनके साथ दर्जनों युवाओं ने भाजपा का दामन थामा। लोकसभा कैम्प कार्यालय सहादतगंज में सांसद व प्रत्याशी लल्लू सिंह ने पार्टी का ध्वज देकर पार्टी में शामिल कराया।

इस दौरान सांसद व प्रत्याशी लल्लू सिंह ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रहित सर्वोपरि के सिंद्धात से प्रभावित होकर लगातार दूसरी पार्टियों के कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। जिससे पार्टी की विचारधारा का विस्तार हो रहा है। शामिल होने वाले युवाओं को चुनावी अभियान में लगाया जाएगा।

छात्रसंघ महामंत्री ने कहा पीएम मोदी की नीतियों तथा विकास कार्यो से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए है। पार्टी जिस अभियान में जो कार्य देगी उसे पूरा किया जाएगा।

इस दौरान चन्द्रेश पाण्डेय, रोहित मिश्र, अमन यादव, आनंद मिश्र, शुभम् मिश्र, विनीत सिंह, अनुराग दूबे, विकास दूबे, हर्षवर्धन सिंह, हिमांशु भारती, सत्यम मिश्र, दीपक मिश्र, श्याम कुमार तिवारी सहित दर्जनों युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

हिन्दुस्थान समाचार/पवन पाण्डेय/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story