पिछली बार से अधिक मतों के अंतर से विजय का लक्ष्य लेकर कार्य करें कार्यकर्ता : डा बीबी मणि

पिछली बार से अधिक मतों के अंतर से विजय का लक्ष्य लेकर कार्य करें कार्यकर्ता : डा बीबी मणि
WhatsApp Channel Join Now
पिछली बार से अधिक मतों के अंतर से विजय का लक्ष्य लेकर कार्य करें कार्यकर्ता : डा बीबी मणि






अयोध्या, 07 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने कार्यकर्ताओं से अपील किया है इस बार पिछली बार की तुलना में अधिक मतों के अंतर से चुनाव जीतना है। इसके भाजपा ने लोक सभा चुनाव के प्रबंधन को 40 विभागों में बांटा है। जिसमें सभी व्यवस्थाओं के लिए एक प्रमुख नामित किए गए हैं। जो चुनाव के दौरान उस व्यवस्था का संचालन करेंगे।

गुरुवार को चुनाव प्रबंधन समिति के व्यवस्था प्रमुखों की बैठक केन्द्रीय चुनाव कार्यालय में की गई। बैठक सांसद लल्लू सिंह, लोक सभा प्रभारी श्रीकृष्ण शास्त्री, संयोजक बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, सह संयोजक ओम प्रकाश सिंह ने व्यवस्था प्रमुखों को उनके दायित्व के बारे में बताया। 9 मार्च को मिल्कीपुर तथा बीकापुर तथा 10 मार्च को अयोध्या विधान सभा के कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा।

लोक सभा संयोजक डा बीबी मणि त्रिपाठी ने कहा सभी व्यवस्थाओं के प्रमुख अपने जिम्मेदारी का पूर्ण पालन करें। पिछले बार की तुलना के अधिक मतों से इस बार विजय का लक्ष्य लेकर सभी को कार्य करना है। लोक सभा प्रभारी श्रीकृष्ण शास्त्री ने कहा कि कि लोक सभा चुनाव का संचालन ठीक ढ़ग से हो जिसके लिए सभी व्यवस्था प्रमुख को अपने दायित्व को समझ लेना चाहिए।

सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि एक समान प्रकृति के व्यवस्थाओं के प्रमुख आपस में लगातार सम्पर्क में रहें तथा समन्वय बनाकर चुनाव का प्रबंधन करें। चुनाव अभियान के तहत डोर-टू-डोर जाकर सरकारी योजनाओं पर चर्चा करते हुए प्रचार करना है।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा लोक सभा के ही अनुसार विधान सभा स्तर पर भी प्रबंधन समिति का जल्द गठन किया जाए। जिस विधान सभा में चुनाव कार्यालय नहीं खुला है, वहां कार्यालय का उद्घाटन कर समिति की बैठक की जाए। लोक सभा तथा विधान सभा की प्रबंधन समिति लगातार एक दूसरे के सम्पर्क में रहें।

बैठक में ऋषिकेश उपाध्याय, अवधेश पाण्डेय बादल, कमला शंकर पाण्डेय, पूर्व चेयर मैन विजय गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, सुशील जायसवाल, रामकृष्ण तिवारी, अभिषेक मिश्र, शैलेन्द्र कोरी, ब्लाक प्रमुख राजीव तिवारी, कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, इंद्र भान सिंह, हरभजन गौड़, तिलकराम मौर्या, राधेश्याम त्यागी, अशोका द्विवेदी, सरोज मिश्रा, दिवाकर सिंह, अमित मिश्र सहित अन्य व्यवस्थाओं के प्रमुख उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/पवन पाण्डेय

/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story