22 से 25 अप्रैल तक होगी भाजपा के बूथ समितियों व पन्ना प्रमुख की बैठक

22 से 25 अप्रैल तक होगी भाजपा के बूथ समितियों व पन्ना प्रमुख की बैठक
WhatsApp Channel Join Now
22 से 25 अप्रैल तक होगी भाजपा के बूथ समितियों व पन्ना प्रमुख की बैठक




अयोध्या, 21 अप्रैल (हि.स.)। बूथ समिति तथा पन्ना प्रमुख की बैठक 22 से 25 अप्रैल तक होनी है। जिसकी तैयारी को विधानसभा स्तर पर मंडल अध्यक्ष व संयोजकों, शक्ति केन्द्र संयोजकों की बैठक की जा रही है। बूथ समिति तथा पन्ना प्रमुखों में समन्वय बना कर हर घर, हर मतदाता, तीन बार सम्पर्क अभियान पर मंथन किया गया। सिविल लाइन स्थित विधान सभा चुनाव कार्यालय पर अयोध्या तथा बीकापुर की बैठक बीकापुर चुनाव कार्यालय पर आयोजित की गई।

अयोध्या विधान सभा की बैठक में संयोजक अशोक कसौंधन ने कहा कि सभी बूथों पर बीस कार्यों की सूची बनाई गई। शक्ति केन्द्र पर आयोजित बूथ समिति तथा पन्ना प्रमुखों की बैठक में इन कार्यों के क्रियान्वय हेतु मंथन किया जाए।

प्रभारी रमापति पाण्डेय ने कहा कि शक्ति केन्द्रों पर सभी बूथों की बैठक 22 से 25 अप्रैल के मध्य संपन्न हो जाए। आपसी समन्वय के आधार पर बूथ पर होने वाले बीस कार्यो को अभियान चला कर किया जाए।

महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा डबल इंजन की सरकार ने अयोध्या का अभूतपूर्व विकास कराया है। सरकार के इस विकास तथा उनकी योजनाओं की चर्चा तथा क्षेत्र के हर मतदाता से कम से कम तीन बार सम्पर्क अवश्य किया जाए।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि सभी पदाधिकारी अपनी पूर्ण उर्जा से कार्य करें। अपने क्षेत्र को लोकसभा तथा स्वंय को प्रत्याशी समझ कर लोगों से सम्पर्क व संवाद स्थापित करें।

अयोध्या विधान सभा की बैठक में पूर्व चेयर मैन विजय गुप्ता, मनमोहन जायसवाल, शशि प्रताप सिंह, अनुराग त्रिपाठी, बीकापुर विधान सभा की बैठक में सह संयोजक ओम प्रकाश सिंह, शोभनाथ वर्मा, इं. रणवीर सिंह, राकेश पाण्डेय राना, शिव कुमार सिंह सहित मंडल व शक्ति केन्द्र के पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार /पवन/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story