अयोध्या : अंतिम चरण में भक्ति पथ का निर्माण, तीन दिन में काम हो जाएगा पूरा
- श्रृंगार हाट से हनुमान गढ़ी होते हुए सीधे राम मंदिर पहुंच सकेंगे श्रद्धालु
अयोध्या, 8 दिसम्बर (हि. स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप अयोध्या में विकास कार्य तेज गति से चल रहा है। अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इससे पूर्व विभिन्न योजनाओं को पूरा करने में कार्यदायी संस्थाएं लगी हैं। श्रृंगार हाट से सीधे राम जन्मभूमि तक जाने के लिए बनाए जा रहे भक्तिपथ का कार्य इसी सप्ताह में पूरा हो जाएगा। इसके बन जाने से जन्मभूमि जाने वाले श्रद्धालुओं को भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा और सीधे मंदिर तक पहुंच हो सकेगी। इस मार्ग की खास बात यह रहेगी कि यह अयोध्या की प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर से होता हुआ जाएगा, जिससे श्रद्धालु हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि मंदिर का दर्शन सहज रूप से कर सकेंगे।
अयोध्या में बन रहे विभिन्न महत्वपूर्ण पथों में भक्ति पथ का एक विशेष महत्व है। इसका कारण यह है कि यह मार्ग श्रृंगार हाट से सीधे हनुमानगढ़ी होते हुए राम मंदिर तक जाएगा। भक्ति पथ के निर्माण में 68.04 करोड़ रुपए की लागत लगाई गई है। यह पथ 742 मीटर लंबा बनाया गया है।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शशि सिंह का कहना है कि भक्ति पथ पर 29 नवंबर 2022 को निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था और इसे पूरा होने के लिए 10 दिसंबर 2023 का समय निर्धारित किया गया था। विभाग की ओर से रात दिन कार्य चलाकर इसे निर्धारित समय में पूरा करने का प्रयास किया गया है।
उन्होंने बताया कि कार्य निर्धारित समय में पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि वैसे अभी फुटपाथ का कार्य चल रहा है लेकिन उसे भी तीन दिन में पूरा कर लिया जाएगा। यह कार्य धर्मार्थ विभाग की ओर से स्वीकृत बजट से कराया जा रहा है। जिसे लोक निर्माण विभाग पूरा कर रहा है। उन्होंने बताया कि फसाड लाइट का भी कार्य विकास प्राधिकरण की ओर से किया जा रहा है। लगभग 94 फ़ीसदी कार्य पूरा हो चुका है। शेष कार्य तीन दिन में पूरा कर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार /पवन पाण्डेय/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।