हिंदी पखवाड़ा पर अविवि में आयोजित प्रतियोगिता के विजेता व मेधावी पुरस्कृत

WhatsApp Channel Join Now
हिंदी पखवाड़ा पर अविवि में आयोजित प्रतियोगिता के विजेता व मेधावी पुरस्कृत


अयोध्या, 27 सितंबर (हि.स.)। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के हिंदी भाषा एवं प्रयोजनमूलक विभाग और क्षेत्रीय भाषा केंद्र तथा बैंक ऑफ बड़ौदा के संयुक्त तत्त्वावधान में हिंदी पखवाड़ा के उपलक्ष्य में प्रश्नमंच प्रतियोगिता के साथ-साथ मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। शुक्रवार को दो चरणों में आयोजित प्रतियोगिता के प्रथम चरण में सफल होने वाले प्रतिभागियों में से 20 विद्यार्थियों का चयन, दूसरे चरण में किया गया जिनमें से पांच विद्यार्थी प्रतियोगिता में सफल हुए। जिनमें प्रथम पुरस्कार हिन्दी विभाग के सचिन कसौंधन, द्वितीय पुरस्कार गौरव सिंह, तृतीय पुरस्कार नेहा गुप्ता तथा अभीष्ट दीक्षित, राजवर्धन सिंह और आदर्श पांडेय को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया।

इस प्रतियोगिता में बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक अमित बनर्जी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 नीलम पाठक, समन्वयक डॉ0 सुरेंद्र मिश्र व राजभाषा अधिकारी बैंक ऑफ बड़ौदा अमरीश वर्मा द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय व प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में क्रमशः 2000, 1500, 1200 और 750 रूपयें प्रतिभागियों को चेक स्वरूप प्रदान किए। वहीं दूसरी ओर हिंदी भाषा एवं प्रयोजनमूलक विभाग के सत्र 2022-2024 और 2021-2022 के परास्नातक हिंदी में सर्वोच्च अंक प्राप्त विद्यार्थियों को भी प्रोत्साहन धनराशि 11,000 और 7500 के साथ प्रमाण-पत्र बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता में आवासीय परिसर के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story