अवध विवि का 28 वां दीक्षांत समारोह 29 को

अवध विवि का 28 वां दीक्षांत समारोह 29 को
WhatsApp Channel Join Now
अवध विवि का 28 वां दीक्षांत समारोह 29 को




- 123 स्वर्णपदक एवं 1858 उपाधियां प्रदान की जायेंगी

अयोध्या,17 नवम्बर (हि. स.)। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय का 28 वां दीक्षांत समारोह 29 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलाधिपति एवं प्रदेश राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल करेंगी। समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण प्रधान न्यायपीठ, नई दिल्ली के सदस्य डाॅ. अफ़रोज अहमद होंगे।विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के योगेन्द्र उपाध्याय एवं राज्यमंत्री उच्च शिक्षा श्रीमती रजनी तिवारी होंगी। इस दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को कुल 123 स्नातक, परास्नातक एवं दानस्वरूप स्वर्णपदक प्रदान किये जायेंगे। इसमें स्नातक एवं परास्नातक के 1787 एवं 71 पीएचडी की उपाधि प्रदान की जायेगी। इस दीक्षांत समारोह की शुरुआत कुलाधिपति द्वारा जल भरों कार्यक्रम से की जायेगी। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को राज्यपाल द्वारा स्मृति चिन्ह स्वरूप भेट व आशीर्वाद प्रदान किए जायेंगे। इसके अलावा उनके द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किट प्रदान करेंगी। विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के दिशा-निर्देश में समितियों द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार /पवन पाण्डेय

/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story