अवध विवि का अमेरिकन विश्वविद्यालय व एबीआरएफ के बीच अकादमिक उन्नयन पर अनुबंध
- नवीन शिक्षण विधियों के साथ संयुक्त अनुसंधान होगाः कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल
अयोध्या,30 दिसम्बर (हि. स.)। द अमेरिकन विश्वविद्यालय अमेरिका व एशियन बायोलाॅजिकल रिसर्च फाउंडेशन, प्रयागराज के बीच डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्र्रशासनिक भवन के सभागार में शुक्रवार को अनुसंधान परियोजनाओं, अकादमिक एवं नवीन शिक्षण पद्धतियों के आदान-प्रदान के लिए एमओयू किया गया।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल एवं द अमेरिकन विश्वविद्यालय अमेरिका के चीफ रेक्टर प्रो0 मधु कृष्णन व एबीआरएफ के सचिव डाॅ0 ए0एन0 शुक्ला के मध्य अनुबंध पर साक्षा समझौता किया गया। इससे पहले विवि के कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र द्वारा दोनों संस्थानों के आपसी समझौतों पर पांच वर्ष के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए।
इस उपलब्धि पर विवि की कुलपति प्रो0 गोयल ने बताया कि दोनों संस्थानों के साथ आपसी हितों के क्षेत्र में संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं पर कार्य किया जायेगा। इसके अतिरिक्त अकादमिक प्रकाशनों और रिपोर्टों का आदान-प्रदान, नवीन शिक्षण विधियों और पाठ्यक्रम डिजाइन में अनुभवों को साझा किया जायेगा। कुलपति ने बताया कि संस्थानों के साथ संयुक्त संगोष्ठियों, कार्यशालाओं और सम्मेलनों का आयोजन समय≤ पर संकाय के विकास के साथ अकादमिक आदान-प्रदान होगा।
द अमेरिकन विश्वविद्यालय अमेरिका के चीफ रेक्टर प्रो0 मधु कृष्णन ने बताया कि इस एमओयू से छात्रों को सीखने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। अनुसंधान विद्वानों से पाठ्यक्रमों को नया आयाम मिलेगा। संकायों, छात्रों और अनुसंधान विद्वानों के साथ अकादमिक प्रकाशनों, अनुसंधान गतिविधियों, अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक या वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान मामलों के संबंध में पारस्परिक हित की अन्य गतिविधियाँ शामिल होगी। वहीं एबीआरएफ के सचिव डाॅ0 ए0एन0 शुक्ला ने बताया कि दोनों शैक्षणिक संस्थानों के मध्य विशिष्ट कार्यों की खोज को सुविधाजनक बनाना है। अनुसंधान के क्षेत्र में ज्ञान साझा करने के साथ विभिन्न शैक्षणिक पाठ्यक्रमों और कार्यक्रमों का सहयोगात्मक विकास होगा। इसके अतिरिक्त संयुक्त तकनीकी अनुसंधान परियोजनाओं पर भी कार्य किया जायेगा। इस एमओयू पर प्रो0 जसवंत सिंह, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ला, डाॅ0 विनोद चैधरी सहित अन्य मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार /पवन पाण्डेय
/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।