अवध विवि की तीन पालियों में लगभग डेढ़ लाख परीक्षार्थी शामिल
अयोध्या, 27 जनवरी (हि.स.)। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक एवं परास्नातक विषम सेमेस्टर की तीन पालियों की परीक्षा में 1 लाख 50 हजार 677 परीक्षार्थी शामिल रहे। वहीं, इस परीक्षा में 3003 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि सचल दल एवं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में तीनों पालियों की स्नातक एवं परास्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षा कराई जा रही है। प्रथम पाली में 35404, द्वितीय पाली में 71491 व तृतीय पाली में 43782 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल रहे। वही क्रमशः 1318, 1234, 451 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा में 60161 छात्र 90516 छात्राएं शामिल रही। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं शुचिता के साथ सम्पन्न हुई।
हिन्दुस्थान समाचार /पवन पाण्डेय
/विद्याकांत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।