अष्टम आयुर्वेद दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

अष्टम आयुर्वेद दिवस पर निकाली जागरूकता रैली
WhatsApp Channel Join Now
अष्टम आयुर्वेद दिवस पर निकाली जागरूकता रैली


मीरजापुर, 10 नवम्बर (हि.स.)। अष्टम आयुर्वेद दिवस पर महुवरिया स्थित राजकीय इंटर काॅलेज से कलेक्ट्रेट तक जागरूकता रैली निकाली गई। मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जनजागरूकता रैली में लगभग 600 छात्र-छात्राओं के साथ संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी श्रीकांत रजक व होम्योपैथी विभाग के जिला होम्योपैथी चिकित्साधिकारी डाॅ. अख्तर जहां के साथ अन्य चिकित्साधिकारियों ने भी सहभागिता की। रैली का समापन कलेक्ट्रेट परिसर में नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story