उत्तर प्रदेश की राज्यपाल करेंगी साइकिल रैली का शुभारम्भ



गोरखपुर, 01 मार्च (हि.स.)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय अपने हीरक जयंती वर्ष पर सतत विकास लक्ष्यों (SDG) 3, 13 और 17 को बढ़ावा देने के लिए साइकिल रैली एवं जागरूकता अभियान का आयोजन कर रहा है। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल 3 मार्च को विश्वविद्यालय से साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर करेंगी।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा, “यह साइकिल रैली हमारे विद्यार्थियों को समाज के साथ जोड़ने और उन्हें स्वास्थ्य, पर्यावरण और सतत विकास के प्रति जागरूक करने का एक प्रयास है। यह पहल शिक्षा और सामाजिक उत्तरदायित्व का एक अनूठा संगम है, जिससे हम एक समृद्ध और सतत भविष्य की ओर बढ़ सकते हैं।”
--रैली के प्रमुख बिंदु:
• कुल दूरी: 167 किमी, जिसमें गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर के विभिन्न क्षेत्र शामिल हैं।
• प्रतिभागी: 25 साइकिल यात्री, जिनमें 10 महिला प्रतिभागी शामिल हैं।
• मुख्य स्थल:
• चौरी चौरा (स्वतंत्रता संग्राम का ऐतिहासिक स्थल)
• कुशीनगर (भगवान बुद्ध का परिनिर्वाण स्थल)
• रामकोला सूर्य मंदिर (धार्मिक व ऐतिहासिक स्थल)
• गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर के 8 ब्लॉकों में जागरूकता अभियान रैली के उद्देश्य:
• स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देना (SDG 3)
• जलवायु परिवर्तन पर जागरूकता (SDG 13)
• सतत विकास के लिए साझेदारी को मजबूत करना (SDG 17)
--रैली का मार्ग एवं कार्यक्रम:
पहला दिन: 3 मार्च (30 किमी)
• शुभारम्भ स्थल: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय
• तारकुलहा देवी मंदिर और चौरी चौरा शहीद स्मारक
• स्वच्छता एवं महिला सुरक्षा पर जागरूकता सत्र
• रात्रि विश्राम: जे.बी. महाजन महिला पी.जी. कॉलेज, चौरी चौरा
दूसरा दिन: 4 मार्च (54 किमी)
• गौरी बाजार, किसान पी.जी. कॉलेज, रधिया देवरिया में पड़ाव
• बौद्ध मंदिर, कुशीनगर में भ्रमण (भगवान बुद्ध का परिनिर्वाण स्थल)
• ग्रामीण क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण एवं स्वच्छता अभियान
• बुद्ध विहार में सांस्कृतिक कार्यक्रम
तीसरा दिन: 5 मार्च (48 किमी)
• रामकोला धाम एवं विश्व दर्शन मंदिर का भ्रमण
• श्री मुरलीधर भागवत लाल महाविद्यालय में सतत विकास जागरूकता कार्यक्रम
• रामा देवी कॉलेज, रामकोला में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” पर परिचर्चा
चौथा दिन: 6 मार्च (35 किमी)
• ग्रामीण विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम
• वृक्षारोपण एवं स्वच्छ भारत अभियान
• दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में समापन समारोह
आयोजक एवं सहयोगी संस्थान:
• आयोजक: शारीरिक शिक्षा विभाग, क्रीड़ा परिषद एवं छात्र कल्याण अधिष्ठाता, डीडीयूजीयू
प्रायोजक:
• रोटरी क्लब, गोरखपुर
• जे.बी. महाजन महिला कॉलेज, चौरी चौरा
• किसान पी.जी. कॉलेज, हाटा
• बौद्ध पी.जी. कॉलेज, कुशीनगर
• स्वर्ण जयंती महिला महाविद्यालय, पिपराइच
• श्री मुरलीधर भागवत लाल महाविद्यालय, मथौली बाजार
• स्व. श्रीमती रामा देवी महाविद्यालय, रामकोला, कुशीनगर
यह पहल भारत के सतत विकास लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के साथ-साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण जागरूकता और ऐतिहासिक विरासत के प्रति समाज को जागरूक करने का एक सार्थक प्रयास है। यह साइकिल यात्रा विद्यार्थियों को प्रेरित करने के साथ-साथ स्थानीय समुदायों को सामाजिक बदलाव का भागीदार बनाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय