महिलाओं के स्वास्थ्य सेवा और मासिक धर्म स्वच्छता के लिए जागरूकता अभियान

WhatsApp Channel Join Now
महिलाओं के स्वास्थ्य सेवा और मासिक धर्म स्वच्छता के लिए जागरूकता अभियान


वाराणसी, 01 नवम्बर (हि.स.)। महिलाओं के स्वास्थ्य सेवा और मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता अभियान में पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल महिला कल्याण संगठन सजग है। बुधवार को महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष मोनिका सक्सेना के निर्देशन में संगठन के कार्यकारिणी सदस्यों ने मंडलीय रेलवे चिकित्सालय अस्पताल, वाराणसी में समाजसेवी संस्था 'दस्तक' के सौजन्य से निःशुल्क सेनेटरी पैड का वितरण किया।

सेनेटरी पैड चिकित्सालय में भर्ती महिलाओं एवं बच्चियों में वितरित किया गया। इस दौरान नवयुवतियों को मासिक धर्म एवं मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में भी जानकारी दी गई। लापरवाही से होने वाली संक्रामक बीमारियों एवं उनसे उत्पन्न होने वाली समस्याओं को बताया गया। संगठन की सदस्यों ने बताया कि मासिक चक्र के दौरान खुद को स्वच्छ रखकर गंभीर बीमारियों से बचाया जा सकता है।

उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान गंदे कपड़े का प्रयोग करने से गंभीर बीमारी भी हो सकती है। जिससे हमेशा संक्रमण का खतरा बना रहता है। अभियान में प्रतिमा जायसवाल(सचिव/मंडल महिला कल्याण संगठन), पूजा सिंह (कोषाध्यक्ष), नम्रता सिंह, शालिनी पांडेय, शिवानी श्रीवास्तव, मौसमी आदि शामिल रही।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story