अपने क्षेत्र में नाम रोशन कर रही विभूतियों को दिया गया 'अवार्ड- ए- तिरंगाः 2023'



लखनऊ के गांधी भवन स्थित कस्तूरबा प्रेक्षागृह आयोजित हुआ सम्मान समारोह

लखनऊ, 15 मार्च (हि.स.)। एलायंस सोशल एण्ड कल्चरल सोसाइटी की ओर से में बुधवार को लखनऊ के गांधी भवन स्थित कस्तूरबा प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह में अपने क्षेत्र में नाम रोशन कर रही विभूतियोंं को ’अवार्ड-ए-तिरंगा 2023’ सम्मान से सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सुधीर एस. हलवासिया एवं संयोजक दिलवार हुसैन थे।

समारोह में सैय्यद मोहम्मद सज्जाद राजा सलेमपुर, फिल्म अभिनेता एवं रंगकर्मी डॉ अनिल रस्तोगी, फिल्म अभिनेता, फिल्म बंधु के अधिकारी दिनेश सहगल, शास्त्रीय व पार्श्व गायिका कंचन मीना, लोक नृत्यांगना, सरिता सिंह, समाज सेवी जितेंद्र सिंह, बाल संरक्षण अधिकार आयोग के सदस्य सुचिता चतुर्वेदी, प्राचार्य एवं मेडिकल सुप्रिटेन्डेन्ट, गोयल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, प्रो. अविनाश चन्द्र श्रीवास्तव, ग्रीमीण क्षेत्र में गरीबों और जरूरतमन्दों का इलाज करने वाले शहजाद कदर ग्रामीण, सुन्नी इण्टर कॉलेज, लखनऊ के प्रबंधक फसीह सिद्दीकी, अधिवक्ता राज कुमार यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता काजी सबीहुर्रहमान, सुहेल आब्दी, गुरुद्वारा लालकुआं के सचिव हरजीत सिंह सोखी को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर अवार्ड-ए-तिरंगा -2023 सम्मान से सम्मानित किया।

इसके पूर्व जादूगर शा शा के जादुई करतबों ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया। इस अवसर पर पूर्व जिला जज बी. डी. नकवी, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। मंच संचालन डॉ अनीता सहगल वसुंधरा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन दिलावर हुसैन ने दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/शैलेंद्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story