स्टेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता में आवान ने जीता गोल्ड मेडल

WhatsApp Channel Join Now
स्टेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता में आवान ने जीता गोल्ड मेडल


जालौन, 09 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली में हो रहे 9वीं उत्तर प्रदेश स्टेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता में जनपद के रहने वाले सात वर्षीय बालक आवान ने गोल्ड मेडल जीतने में सफलता हासिल की है। आवान की इस जीत ने जनपद व परिवार का नाम रोशन किया।

उरई वल्लभनगर निवासी मोहम्मद रफ़ीक खान ने गुरुवार को बताया कि मेरा पुत्र आवान दूसरी कक्षा में पढ़ रहा है। उसने बड़ी मेहनत के साथ नेशनल गेम्स टूर्नामेंट में अपना स्थान बनाया और नीचे से लेकर ऊपर तक की सारी प्रतियोगिताओं में जीत दर्ज कराते हुए आज आवान ने गोल्ड मेडल जीता है। साथ ही नेशनल गेम टूर्नामेंट में अपना स्थान भी पक्का कर लिया।

उत्तर प्रदेश रोलर एसोसिएशन द्वारा नोएडा में मैराथन रन ऑन व्हील का आयोजन किया गया, जिसमें 7 से 9 वर्ष की आयु के बच्चों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में 7 वर्षीय आवान ने 7 किलोमीटर मैराथन को बिना रुके जीत लिया व अपना प्रथम स्थान दर्ज कराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उसकी इस सफलता पर परिवार के साथ ही जनपद का भी नाम रोशन हुआ है। बेटे की जीत को लेकर परिवार में खुशी की लहर है। परिवार के लोगों का कहना है कि इतनी कम उम्र में हमारे बच्चे ने गोल्ड मेडल लाकर इतना बड़ा काम किया है की हमारी खुशी का ठिकाना ही नहीं है

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story