पत्रकारिता जगत में देवर्षि नारद आद्य पत्रकार के रूप में प्रतिष्ठित : प्रान्त प्रचारक

पत्रकारिता जगत में देवर्षि नारद आद्य पत्रकार के रूप में प्रतिष्ठित : प्रान्त प्रचारक
WhatsApp Channel Join Now
पत्रकारिता जगत में देवर्षि नारद आद्य पत्रकार के रूप में प्रतिष्ठित : प्रान्त प्रचारक


पत्रकारिता जगत में देवर्षि नारद आद्य पत्रकार के रूप में प्रतिष्ठित : प्रान्त प्रचारक


पत्रकारिता जगत में देवर्षि नारद आद्य पत्रकार के रूप में प्रतिष्ठित : प्रान्त प्रचारक


देवरिया, 25 मई(हि.स.)। गायत्री शक्ति पीठ देवरिया के प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देवरिया के प्रचार विभाग की ओर से शनिवार को आद्य पत्रकार देवर्षि नारद की जयंती मनाई गई।

इस मौके पर प्रांत प्रचारक रमेश ने कहा कि पत्रकारिता जगत में नारद भगवान आद्य पत्रकार के रूप में प्रतिष्ठित हैं। जब प्रह्लाद के पिता ही प्रह्लाद की भक्ति में बाधक बने, पांडव, योगेश्वर कृष्ण, राम के सामने चुनौतियां आई तो नारद भगवान ने ही कुशल पत्रकारिता का परिचय देते हुए सहयोगी सिद्ध हुए।

उन्होंने कहा कि जब-जब देव और दानव में संघर्ष हुआ तो धर्म की स्थापना के लिए नारद भगवान ने कुशल पत्रकारिता का परिचय देते हुए अपने पत्रकारिता धर्म को निभाया। आज पत्रकार बंधुओं को राष्ट्र को समृद्ध करने के लिए समाज में चेतना जागृत करने के लिए बिना किसी लाग-लपेट के निष्पक्ष रूप से अपने पत्रकारिता धर्म को निभाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आज के दिनों में पत्रकारिता निष्पक्ष हुई है तो देश समृद्ध हुआ है। भारत का संपूर्ण विश्व में डंका बज रहा है। नारद जी की पत्रकारिता निर्भय, अभय, अविरल, निश्चल, निष्पक्ष भाव से युक्त थी। दुनिया को पत्रकारिता की निष्पक्ष प्रणाली का परिचय देने वाले नारद हैं।

उन्होंने कहा कि पत्रकार बंधुओं को अपने पत्रकारिता में सदा ध्यान रखना चाहिए कि मेरी पत्रकारिता से आम जन मानस पर क्या प्रभाव पड़ रहा है। राष्ट्रवाद पर क्या प्रभाव पड़ रहा है, समाज पर क्या प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता सदा सकारात्मक रहनी चाहिए न कि नकारात्मक।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महा पर्व में 2024 के लोकसभा चुनाव में भारत को गौरवशाली एवं समृद्ध राष्ट्र बनाने के लिए हर मतदाता को अपना मत देकर अपनी महती भूमिका निभानी चाहिए।

कार्यक्रम में विभाग प्रचारक सुशील, सह प्रांत कार्यवाह वीरेंद्र, सह विभाग प्रचार प्रमुख कौशल, जिला प्रचार प्रमुख पुष्पराज, खंड कार्यवाह देवरिया नगर राजेश, दिनेश, आशुतोष, अंजनी, प्रतिभा, राजेश मिश्र, श्रवण, व्यास, विनय, नमो नारायण, श्रवण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story