अवध विवि में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई

अवध विवि में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई
WhatsApp Channel Join Now
अवध विवि में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई




अयोध्या, 18 मई (हि.स.)। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय आईईटी परिसर में शनिवार को मतदाता साक्षरता क्लब द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।

कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देशन में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीलम पाठक ने आईईटी परिसर से हररी झंडी दिखाकर छात्र प्रतिनिधि ज्ञान चौधरी के अगुवाई में विद्यार्थियों को रवाना किया। इस जागरूकता रैली में विद्यार्थियों ने ‘मेरा वोट मेरा अधिकार’ ‘छोड़ो अपने सारे काम, ‘चलो करें पहले मतदान’ के लिए लोगों को प्रेरित किया।

मौके पर प्रो0 नीलम पाठक ने विद्यार्थियों से कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी की भागीदारी होनी चाहिए। मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में बूथ पर जाकर मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें।

इस मतदान जागरूकता रैली में डॉ0 अंकित मिश्रा, आशुतोष राणा, कृष्ण भानु, अंकित यादव, शुभम मिश्रा, पीयूष पाण्डेय, प्रतीक्षा पाण्डेय, साक्षी तिवारी, शिवम मिश्रा, प्रदीप पांडेय, मनीष, शेष मणि, प्रणव पांडेय, मंगलेंद्र, शशांक, उज्ज्वल सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story