अवध विवि की पीएचडी प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू

अवध विवि की पीएचडी प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू
WhatsApp Channel Join Now
अवध विवि की पीएचडी प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू






- पीएचडी प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च

अयोध्या, 25 फरवरी (हि.स.)। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर पीएचडी सत्र 2023-24 के लिए कुल 29 विषयों में आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा आनलाइन आवेदन व शुल्क के साथ अंतिम तिथि 15 मार्च तक निर्धारित की गई है। वहीं अभ्यर्थी विलम्ब शुल्क के साथ 23 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे।

पीएचडी प्रवेश समन्वयक प्रो0 फर्रुख जमाल ने बताया कि पीएचडी प्रवेश के लिए कुल 29 विषयों में आनलाइन आवेदन शुरू की गई है। अंतिम तिथि 15 मार्च तक निर्धारित की गई है। विलम्ब शुल्क के साथ 23 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 20 अप्रैल को पीएचडी प्रवेश परीक्षा कराई जायेगी।

समन्वयक ने बताया कि परिसर के बायोकेमेस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, भौतिक एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, गणित एवं सांख्यिकी, पर्यावरण विज्ञान, अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास, इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व, प्रौढ़ एवं सतत् शिक्षा, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विषय में आनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

दूसरी ओर अप्लाइड साइंस एवं ह्यूमिनिटी में गणित, भौतिकी तथा वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, भौतिकी, वाणिज्य, प्राचीन इतिहास, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, हिंदी, मध्यकालीन इतिहास, सैन्य विज्ञान, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, संस्कृत, समाजशास्त्र, उर्दू विषय में पीएचडी प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन मांगे गए है। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश संबंधी सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार /पवन पाण्डेय

/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story