आवा चली वोट दे आईं, सबके समझाई पिया न...
- मतदान प्रतिशत बढ़ाने को नवरात्र मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम
मीरजापुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। श्रद्धालुओं को मतदान के लिए भी प्रेरित करने को चैत्र नवरात्र मेले में विंध्याचल स्थित रोडवेज परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोकगायिका उषा गुप्ता ने गीतों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया।
लोक गायिका ने लोक गीतों के माध्यम से एक जून को मतदान करने का संदेश दिया। सखी, जनता के आई त्योहार चला मतदान करीं..., आवा चली वोट दे आईं पिया, सबके समझाई पिया ना... आदि गीत सुनाया।
जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, सीडीओ व स्वीप प्रभारी विशाल कुमार, डीआइओएस अमरनाथ सिंह ने बच्चों के लगाए गए पोस्टर, स्लोगन का निरीक्षण कर उनकी सराहना की। केबीपीजी कालेज, बीएलजे इंटर कालेज, जीआईसी इंटर कालेज विंध्याचल की छात्राओं ने मतदाता गीत पर लोक नृत्य किया।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।