ओलावृष्टि के बाद भी आठ कुंतल गेहूं की औसत पैदावार

ओलावृष्टि के बाद भी आठ कुंतल गेहूं की औसत पैदावार
WhatsApp Channel Join Now
ओलावृष्टि के बाद भी आठ कुंतल गेहूं की औसत पैदावार


हमीरपुर, 07 अप्रैल (हि.स.)। डिप्टी कलेक्टर शांतुन कुमार सिनसिनवार की देखरेख में सुमेरपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत इंगोहटा में गेहूं की फसल की क्रॉप कटिंग कराकर उत्पादन का औसत निकालवाया। जिसमें इस क्षेत्र का उत्पादन आठ क्विंटल प्रति बीघा पड़ रहा है।

गेंहू के उत्पादन का औसत निकालने के लिए जिले में अलग-अलग स्थानों पर क्रॉप कटिंग कराई जा रही है। रविवार को डिप्टी कलेक्टर शांतुन कुमार सिनसिनवार की देखरेख में इंगोहटा के गाटा संख्या 1027 के किसान ईश्वरदीन के खेत में गेहूं की फसल की क्रॉप कटिंग की गई।

उन्होंने बताया कि एक डिसमिल की गेंहू की फसल काटकर उत्पादन का आंकलन किया गया। गांव के राजस्व लेखपाल महेंद्र कुमार ने बताया कि एक डिसमिल फसल का उत्पादन 18 किग्रा निकला है। इस तरह से यह उत्पादन आठ क्विंटल प्रति बीघा पड़ता है।

डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि बीते वर्ष यहां उत्पादन करीब पौने सात क्विंटल था। इस तरह करीब साढ़े अट्ठारह फीसदी उत्पादन बढ़ा है। जिससे किसान खुश है। क्रॉप कटिंग के दौरान बीमा कंपनी एआईसी के अजय बिंद्रा, कस्बे के लेखपाल अशोक कुमार सहित गांव के किसान आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story