अवैध रूप से चल रही ठाकुरद्वारा स्वास्तिक पैथोलॉजी लैब सील

WhatsApp Channel Join Now
अवैध रूप से चल रही ठाकुरद्वारा स्वास्तिक पैथोलॉजी लैब सील


मुरादाबाद, 04 अक्टूबर (हि.स.)। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी डॉ नरेन्द्र सिंह और सीएचसी के अधीक्षक डॉ. राजपाल ने अपनी टीम के साथ शुक्रवार को जिले के थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र में पैथोलॉजी लैब व कई निजी अस्पतालों और क्लीनिकों में छापा मारा।

सबसे पहले टीम ठाकुरद्वारा क्षेत्र के मोहल्ला ताली में स्वास्तिक पैथोलॉजी लैब पर पहुंची और जांच की तो वहां पर मौजूद कर्मचारी लैब के संचालन का कोई वैध प्रमाण पत्र नहीं दिखा सके और न ही मौके पर कोई डिग्री डॉक्टर मिला। इसके बाद अवैध रूप से लैब चलाने पर स्वास्तिक लैब को सील कर दिया गया। छापे की सूचना पर अवैध निजी अस्पताल और लैब के संचालक शटर गिराकर गायब हो गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कई निजी अस्पतालों और क्लीनिकों में छापा मारा जहां सब सही मिला।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story