अवैध तमंचे के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

अवैध तमंचे के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
अवैध तमंचे के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार


बरेली, 28 दिसम्बर (हि.स.) । थाना बारादरी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे दो आरोपियों को पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। क्षेत्राधिकार नगर तृतीय कुशल के नेतृत्व में थाना बारादरी पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली मंदिर के पास सहसवानी टोला में दो आरोपी अवैध तमंचे के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने थाना बारादरी के जगतपुर निवासी अंश पटेल पुत्र हरीश पटेल,दूसरा आरोपी बुखारा निवासी आयुष ठाकुर पुत्र देवेंद्र ठाकुर को अवैध तमंचो और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। वही अंश पटेल का थाना बारादरी और प्रेम नगर में पुराना आपराधिक इतिहास भी दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक बलवीर सिंह, उप निरीक्षक पवन कुमार,हेड कांस्टेबल शमशाद अली,संतोष कुमार, चेतन सिंह कांस्टेबल राजवीर सिंह मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story