अवैध मौरंग खनन के खिलाफ जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण, पट्टा निरस्तीकरण की कार्रवाई

अवैध मौरंग खनन के खिलाफ जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण, पट्टा निरस्तीकरण की कार्रवाई
WhatsApp Channel Join Now
अवैध मौरंग खनन के खिलाफ जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण, पट्टा निरस्तीकरण की कार्रवाई


- अढ़ावल खण्ड एक में आवंटित क्षेत्र से बाहर पाया गया अवैध खनन, 16 वाहन सीज

फतेहपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। जिले की सदर तहसील के अढ़ावल खण्ड एक में सोमवार को अवैध मौरंग खनन व परिवहन के खिलाफ जिलाधिकारी सी. इन्दुमती की अध्यक्षता में खान व परिवहन अधिकारियों की संयुक्त टीम ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पट्टा संचालक द्वारा आवंटित क्षेत्र से बाहर अवैध खनन पाया गया। 16 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीज कर दिए।

अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि औचक निरीक्षण में पट्टाधारक द्वारा स्वीकृत क्षेत्र से बाहर बालू मौरंग कुल मात्रा 1341 घ.मी. का अवैध खनन कर परिवहन करते पाया गया। निरीक्षण के दौरान सीमा स्तम्भ अनुरक्षित नहीं पाये गये। पीटी जेड. कैमरा संचालित/क्रियाशील नहीं पाया गया।

खनन क्षेत्र के रास्ते में उपखनिज लदे वाहनों की जांच की गई, जिसमें कुल 18 वाहन बिना परिवहन प्रपत्र के परिवहन करते हुए पाये गये। मौके पर दो वाहन के चालकों ने बताया कि बालू मौरंग की लोडिंग अढ़ावल कम्पोजिट-1 से की गई है। शेष 14 वाहन के चालक वाहनों को छोड़कर फरार हो गये। उपरोक्त 16 वाहनों को मौके पर उपस्थित थानाध्यक्ष ललौली की अभिरक्षा में दे दिये गये।

उन्होंने जिले के समस्त खनन पट्टाधारकों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी दशा में स्वीकृत खनन पट्टा क्षेत्र से बाहर बालू मौरंग का अवैध खनन न करे। अन्यथा की स्थिति में मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जायेगी।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर राजस्व टीम के साथ एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी, जाफरगंज, खान अधिकारी, खान निरीक्षक, थानाध्यक्ष ललौली तथा परिवहन विभाग पीटीओ फतेहपुर उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story