चार बीघा क्षेत्रफल में की जा रही थी अवैध कालोनी विकसित, ध्वस्तीकरण की हुई कार्रवाई
बरेली,16 दिसम्बर (हि.स.)। अवैध कॉलोनियों कों लेकर बीडीए की कार्रवाई जारी है। शनिवार को प्रवर्तन दल ने टीम ने फन सिटी के ग्राम धौरेरा माफी के पीछे साबिर द्वारा विकसित की जा रही अवैध कालोनी के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को अंजाम दिया।
बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा फनसिटी के ग्राम धौरेरा माफी के पीछे साबिर द्वारा 4 बीघा क्षेत्रफल में अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। सड़क, चहारदीवारी और ऑफिस का निर्माण करा लिया था। जिसमें बीडीए की टीम द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
बीडीए वीसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 के तहत कार्रवाई की गई है। लोगों से अपील भी की है कि संपत्ति खरीदते समय मानचित्र स्वीकृति संबंधी सभी कागजात जांच लें।इस बीच प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता हरीश चौधरी एवं अवर अभियन्ता, सुनील गुप्ता, एसके सिंह एवं प्रवर्तन टीम मौजूद रही।
हिन्दुस्थान समाचार /देश दीपक गंगवार/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।