सड़क दुर्घटना में ऑटो सवार महिला की मौत

WhatsApp Channel Join Now
सड़क दुर्घटना में ऑटो सवार महिला की मौत


कानपुर, 01 सितम्बर (हि.स.)। कैण्ट थाना क्षेत्र में रविवार को एक ऑटो विक्रम और कार में भिड़ंत हो गई। हादसे में ऑटो सवार महिला की मौके पर मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को हटाकर यातायात को सुचारु रुप से चालू कराया।

डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि कैण्ट थाना क्षेत्र में 10 नंबर कैंटीन के पास एक ऑटो विक्रम तेजी से आ रहा था और विपरीत दिशा से मारुति एस कार आ रही थी। अनियंत्रित होने पर दोनों वाहन की सीधी टक्कर हो गई जिससे ऑटो में सवार एक महिला की मौके पर मौत हो गई। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मौके पर पुलिस मौजूद है और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को किनारे करके यातायात को सुचारु रुप से चालू करा दिया गया है। घायलों और मृतका के परिजन मौके पर पहुंच गये हैं। मृतका का नाम विग्गा बताया जा रहा जो डिप्टी पड़ाव की रहने वाली है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story