डिवाइडर से टकराकर ऑटो पलटा, सास-बहू की मौत

WhatsApp Channel Join Now
डिवाइडर से टकराकर ऑटो पलटा, सास-बहू की मौत


फिरोजाबाद, 27 जुलाई (हि.स.)। थाना मक्खनपुर क्षेत्र अन्तर्गत शनिवार की शाम डिवाइडर से टकराकर ऑटो पलट गया। हादसे में सास-बहू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छह सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। मृतक व घायल सभी लोग गमी में शामिल होकर घर लौट रहे थे। जनपद इटावा के जसवंतनगर थाना क्षेत्र के मलाजनी निवासी मातादीन के समधी का देहांत हो गया था। पूरा परिवार नारखी थाना क्षेत्र के कोटला गांव गमी में शामिल होने आया था।

गमी में शामिल होकर सभी लोग ऑटो से वापस घर लौट रहे थे। ऑटो नए हाईवे से होकर शिकोहाबाद की जा रहा था। थाना मक्खनपुर क्षेत्र अन्तर्गत पायनियर पुल के पास ऑटो डिवाइडर से टकराकर पलट गया। हादसे में सावित्री देवी और माया देवी (65) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छह लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। वही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका आपस में सास-बहू बताई गई है।

थाना प्रभारी शिवकुमार चौहान ने बताया कि ऑटो के डिवाइडर से टकराने से हादसा हुआ है। इसमें दो महिलाओं की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में अनीता, गुड्डू, मातादीन, नन्नूलाल, ग्यावती, भगवान सिंह शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़ / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story