ऑटो खाई में पलटने से दो मासूम समेत 10 घायल
महोबा 30 जुलाई (हि.स.)। कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग सूरा चौकी के पास मंगलवार को सवारियों से भरी ऑटो बेकाबू होकर खाई में पलटने से दो मासूम समेत 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है।
जनपद के श्रीनगर कस्बा से एक ऑटो सवारियां भरकर जनपद मुख्यालय आ रहा था। रास्ते में सूरा चौकी के पास कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में अचानक जानवर के आ जाने के कारण तेज रफ्तार ऑटो जानवर बचाने की कोशिश में बेकाबू होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। हादसे के बाद सवारियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को ऑटो से बाहर निकलवाया और एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना में श्रीनगर निवासी आकाश (26), उसकी पत्नी पूजा (24), बेटी सोना (4) , बेटा गौरव (1) कुलपहाड़ निवासी विरमा रानी (60) और बेटा मनोज, पाना देवी, बिलरही निवासी पप्पू (30) और बिलखी निवासी रामगोपाल व नृपत घायल हो गए हैं। पाना और नृपत की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों द्वारा मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / Upendra Dwivedi / शरद चंद्र बाजपेयी / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।