ऑटो चालक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

WhatsApp Channel Join Now
ऑटो चालक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या


कानपुर, 16 अगस्त (हि.स.)। काकादेव थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक ऑटो चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस को जानकारी मिली कि ऑटो चालक शराब और गांजे का लती था और दादा से शराब का पैसा न मिलने पर उसने यह कदम उठाया है।

शास्त्री नगर निवासी आदर्श पाल (30) ऑटो चालक था और परिवार में पत्नी सीनू और दो साल का एक बेटा है। परिजनों के मुताबिक आदर्श शराब और गांजे का लती था जिससे आए दिन रात में शराब पीकर घर आता था। कभी-कभी नशे में इतना धुत हो जाता था कि ऑटो तक चलाने नहीं जाता था। शुक्रवार को वह अपने दादा से शराब के लिए रुपया मांग रहा था और मना करने पर अपने कमरे चला गया। कुछ देर बाद उसने अपने कमरे में ही पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। काफी देर तक जब युवक बाहर नहीं आया तो पत्नी सीनू उसे जगाने के लिए पहुंची, जैसे ही कमरे का दरवाजा खोला तो सीनू की चीख निकल पड़ी। सीनू के चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंचे गए।

एडीसीपी विजयेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story