ऑटिज्म न्यूरो विकास से संबंधित एक विकलांगता : डॉ यशवंत राव

ऑटिज्म न्यूरो विकास से संबंधित एक विकलांगता : डॉ यशवंत राव
WhatsApp Channel Join Now
ऑटिज्म न्यूरो विकास से संबंधित एक विकलांगता : डॉ यशवंत राव


कानपुर, 02 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय बाल रोग अकादमी की कानपुर शाखा व पुष्प खन्ना मेमोरियल सेंटर की ओर से विश्व ऑटिज्म दिवस पर पुष्प खन्ना मेमोरियल सेंटर आज़ाद नगर में मंगलवार को जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में डॉक्टर यशवंत राव ने बताया कि ऑटिज्म न्यूरो-विकास से संबंधित एक विकलांगता है जो बच्चे की सोशल, कम्युनिकेशन एवं बिहेवियर स्किल्स को कई तरह से प्रभावित करता है। विश्व में 160 में से एक बच्चा ऑटिज्म से प्रभावित होता है। बच्चों में 2 से 3 वर्ष की आयु में ही ऑटिज्म के लक्षण मिलना प्रारंभ हो जाते हैं जैसे-अपने में ही खोया रहना एवं गुमसुम रहना, आंखों में आंख डाल कर बात नहीं करना, अपना नाम पुकारे जाने पर कोई प्रतिक्रिया ना देना, बातचीत में कोई दिलचस्पी नहीं लेना, कोई नया बदलाव पसंद ना करना, एक ही काम को बार-बार करते रहना इत्यादि है।

बाल रोग अकादमी सचिव डॉ अमितेश यादव ने बताया के विश्व में लगभग 7 करोड़ एवं भारत में एक करोड़ लोग ऑटिज्म से प्रभावित है। इसका पूरी तरह कोई इलाज उपलब्ध नहीं है, परंतु इसकी जल्दी पहचान एवं आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों जैसे ऑक्यूपेशनल थेरेपी, स्पीच थेरेपी इत्यादि से स्थिति की गंभीरता को काफी हद तक कम करके जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाना संभव हुआ है।

डॉ नेहा अग्रवाल ने बताया कि ऑटिज्म के संबंध में डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ एवं समाज में जागरूकता की भारी कमी है, जिससे सभी मामले सही समय पर सामने नहीं आ पाते और प्राय: उचित उपचार नहीं मिल पाता। कार्यक्रम में सेन्टर कि मेनेजिंग डायरेक्टर रूमा चतुर्वेदी, डॉक्टर सिना एवं बड़ी संख्या अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित रहे।

दूसरा कार्यक्रम डॉक्टर सुनील तनेजा की क्लिनिक स्वरुप नगर में बच्चों एवं उनके अभिभावकों के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ऑटिज्म प्रभावित बच्चों के लिए एक पेंटिंग कंपटीशन का भी आयोजन किया गया और विजेता छात्रों को आईएपी पदाधिकारियों द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉक्टर सुनील तनेजा, बाल रोग अकादमी अध्यक्ष डॉ यशवन्त राव, सचिव डॉक्टर अमितेश यादव, डॉक्टर नेहा अग्रवाल व माता प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story