युवा मतदाताओं के पंजीकरण के लिए विद्यालयों में नामित होंगे नोडल अधिकारी

WhatsApp Channel Join Now
युवा मतदाताओं के पंजीकरण के लिए विद्यालयों में नामित होंगे नोडल अधिकारी


औरैया, 06 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने मंगलवार काे कहा कि 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को मतदाता सूची में शामिल करने के उद्देश्य से जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने चौधरी विशम्भर सिंह बालिका इंटर कॉलेज में निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन एवं नए मतदाताओं के पंजीकरण अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि ऐसे युवक-युवतियां जो 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु पूर्ण कर चुके हैं, वे फॉर्म-6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिनका नाम प्रकाशित निर्वाचक नामावली में नहीं है, वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ संबंधित बीएलओ या विद्यालय में नामित नोडल अधिकारी को आवेदन उपलब्ध कराएं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपने साथ-साथ अपने परिवारजनों और सगे-संबंधियों का भी नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं। उन्होंने लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाला प्रत्येक नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश के विकास में योगदान दे सकता है।

अपर जिलाधिकारी अविनाश चन्द्र मौर्य ने बताया कि ऐसे विद्यालयों को चिन्हित किया जा रहा है जहां 18 वर्ष आयु के युवा अध्ययनरत हैं और वहां नोडल अधिकारी तैनात कर आवेदन संकलन की व्यवस्था की जा रही है। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने कविता और विचारों के माध्यम से मताधिकार का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

Share this story