औरैया : रिजर्व पुलिस लाइन में वामा वैलनेस कैंप का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
औरैया : रिजर्व पुलिस लाइन में वामा वैलनेस कैंप का आयोजन


औरैया, 04 जनवरी (हि.स.) । उत्तर प्रदेश पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयुष विभाग उत्तर प्रदेश की सहभागिता से रविवार को वामा वैलनेस कैंप के अंतर्गत रिजर्व पुलिस लाइन औरैया में पुलिस परिवारों के लिए एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य पुलिस विभाग में कार्यरत महिलाओं की बढ़ती सक्रियता को ध्यान में रखते हुए उनके स्वास्थ्य संरक्षण एवं जागरूकता को बढ़ावा देना है।

शिविर का आयोजन राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय की प्रभारी चिकित्सक डॉ. परवीन के सहयोग से किया गया, जिसमें होम्योपैथिक चिकित्सा के साथ-साथ योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा परामर्श और निःशुल्क दवा वितरण किया गया।

योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ एवं योग इंस्ट्रक्टर योगेंद्र कुमार मिश्र ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों, जवानों एवं उनके परिजनों को योग, दिनचर्या, आहार-विहार तथा प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से स्वस्थ रहने की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिना किसी जांच और दवाइयों के भी शरीर की आकृति एवं जीभ के माध्यम से कई रोगों की पहचान कर स्वास्थ्य संबंधी सुझाव दिए जा सकते हैं।

कार्यक्रम में प्रतिसार निरीक्षक पारस चौधरी ने कहा कि पुलिस विभाग में महिलाएं पूरी निष्ठा और सक्रियता के साथ कार्य कर रही हैं। सर्दी के मौसम के साथ-साथ परिवार की जिम्मेदारियों का भार भी महिलाओं पर अधिक रहता है, ऐसे में उनका स्वस्थ रहना अत्यंत आवश्यक है। इस प्रकार के शिविर उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद उपयोगी हैं।

शिविर में 100 से अधिक पुरुष, महिलाएं एवं बच्चों ने भाग लिया। उन्हें मौसमी व तीव्र रोगों से बचाव, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के उपाय बताए गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

Share this story