पंचनद धाम में बाढ़ का विकराल रूप, खतरे के निशान से 2 मीटर ऊपर पहुंचा पानी

WhatsApp Channel Join Now
पंचनद धाम में बाढ़ का विकराल रूप, खतरे के निशान से 2 मीटर ऊपर पहुंचा पानी


पंचनद धाम में बाढ़ का विकराल रूप, खतरे के निशान से 2 मीटर ऊपर पहुंचा पानी


पंचनद धाम में बाढ़ का विकराल रूप, खतरे के निशान से 2 मीटर ऊपर पहुंचा पानी


पंचनद धाम में बाढ़ का विकराल रूप, खतरे के निशान से 2 मीटर ऊपर पहुंचा पानी


औरैया, 31 जुलाई (हि. स.)। पंचनद धाम तीर्थ क्षेत्र महासंगम में बाढ़ की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। यमुना, चंबल, सिंध, पहूज और कुंवारी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से लगभग 2 मीटर ऊपर बह रहा है। अगले कुछ घंटों में जलस्तर और बढ़ने की चेतावनी जारी की गई है। तटवर्ती इलाकों में दहशत का माहौल है, कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है और आवागमन के मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं।

तीनों जनपद इटावा, औरैया और जालौन के प्रशासनिक अधिकारी लगातार प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। जुहीखा, गूंज, फरिहा और आस्ता गांवों में बाढ़ का पानी घुसने से पंचायत घरों में अस्थायी बसेरे बनाए जा रहे हैं। बिजली से लेकर राहत सामग्री तक की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की जा रही है।

विगत 3 वर्ष पहले भी इसी क्षेत्र में आई बाढ़ ने व्यापक तबाही मचाई थी। वर्तमान स्थिति को देखते हुए अधिकारियों ने कहा है कि बाढ़ के प्रभाव को कम करने और लोगों की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

Share this story