डाक विभाग का विशेष अभियान : 12 अगस्त तक खुलेंगे सुकन्या समृद्धि योजना के खाते

WhatsApp Channel Join Now

औरैया, 30 जुलाई (हि. स.)। बेटियों के उज्ज्वल और सुरक्षित भविष्य को ध्यान में रखते हुए डाक विभाग ने विशेष अभियान शुरू किया है। 23 जुलाई से 12 अगस्त 2025 तक इटावा डाक मंडल (इटावा व औरैया जनपद) में सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत नए खाते खोलने का अभियान चलाया जा रहा है।

अधीक्षण डाकघर इटावा/औरैया ने बताया कि यह योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण बचत योजना है, जिसके माध्यम से माता-पिता या अभिभावक 10 वर्ष से कम आयु की बेटियों के नाम खाते खोल सकते हैं। एक परिवार अधिकतम दो बेटियों के नाम खाते खोलने का हकदार है।

योजना की खास विशेषताएं

सिर्फ ₹250 से खाता खोला जा सकता है। प्रति वर्ष न्यूनतम ₹1000 और अधिकतम ₹1.5 लाख तक की जमा सीमा,वर्तमान में 8.2% वार्षिक ब्याज दर, जो अन्य बचत योजनाओं की तुलना में अधिक है। इस योजना में जमा राशि पर टैक्स में छूट का लाभ भी उपलब्ध है।

अधिकारियों ने अभिभावकों से अपील की है कि वे निकटतम डाकघर जाकर अपनी बेटियों के लिए यह खाता अवश्य खुलवाएं, जिससे उनका भविष्य सुरक्षित हो सके। अभियान 12 अगस्त 2025 तक चलेगा, इसलिए अभिभावक समय पर इसका लाभ उठाएं।

हिंदुस्थान समाचार / सुनील कुमार

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

Share this story