औरैया : लापता अधेड़ का तीसरे दिन भी नहीं मिला सुराग, सेंगर नदी में सर्च ऑपरेशन जारी

WhatsApp Channel Join Now
औरैया : लापता अधेड़ का तीसरे दिन भी नहीं मिला सुराग, सेंगर नदी में सर्च ऑपरेशन जारी


औरैया, 04 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में फफूंद थाना क्षेत्र के गांव बम्होरी निवासी छोटे बाल्मीकि(40) का सेंगर नदी किनारे लापता होने का मामला रविवार तीसरे दिन भी रहस्य बना हुआ है। पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की संयुक्त टीमों ने एक दिन पूर्व शनिवार को भी पूरे दिन सघन सर्च अभियान चलाया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी।

फफूंद थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि बीते गुरुवार को छोटे बाल्मीकि सेंगर नदी के पास मवेशी चराने के लिए गया था। देर शाम तक उसके

घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। बाद में नदी किनारे उसके कपड़े मिलने से अनहोनी की आशंका गहरा गई। इस मामले की

जानकारी पर थाना पुलिस पहुंची और नदी के साथ अन्य स्थानाें पर उसकी तलाश की गई, लेकिन उसका काेई सुराग नहीं मिला। लापता अधेड़ की

तलाश में एनडीआरएफ और पुलिस की टीमों ने शनिवार को भी सेंगर नदी में चिचोली से लेकर पढ़ींन पुल तक कई किलोमीटर क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान नदी के विभिन्न स्थानों पर जाल डाले गए तथा गहराई में भी खोज की गई, लेकिन लापता अधेड़ का पता नहीं चला और अंधेरा

होने के कारण अभियान रोकना पड़ा। एसओ ने बताया कि रविवार को भी तलाश जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

Share this story